राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता संपन्न, बालक-बालिका वर्ग के विजेताओं को किया गया सम्मानित
बक्सर। खेल विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) वुशु अंडर-19 बालक/बालिका प्रतियोगिता का समापन समारोह उप विकास आयुक्त आकाश चैधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि को विशेष कार्य पदाधिकारी विनीत कुमार द्वारा शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। तकनीकी पदाधिकारियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग में विभिन्न भार वर्गों में शिवानी, लक्ष्मी, नैना, खुशी, श्वेता, मानसी, साक्षी और रिंकी ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं बालक वर्ग में पंकज, सुमित, बसंत, अनुराग, अभि, विकास, शिवम, सुंदर, राहुल और वरुण स्वर्ण पदक विजेता रहे। समापन अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक नारायण वत्स ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही मौके पर कन्हैया, विशेष शाखा पदाधिकारी, मदन जी कार्यपालक सहायक, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, अश्वनी कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, दयाशंकर पाल, त्रिलोकी नाथ तिवारी, वशिष्ठ प्रसाद, अनिल कुमार पाल, शमा परवीन, लवली दर्शनम, वंदना कुमारी इत्यादि शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।










