कैंब्रिज स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य शुभारंभ, मार्च पास्ट और खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह
डुमराँव। कैंब्रिज स्कूल में शनिवार 22 नवंबर 2025 को वार्षिक खेल दिवस ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क’ स्पर्धा 2025 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। विद्यालय खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहुलधर दूबे, कार्यपालक पदाधिकारी तथा स्कूल चेयरमैन टी एन० चौबे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। चेयरमैन श्री चौबे ने झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल की प्रेरक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल भावना से नेतृत्व, अनुशासन और मानसिक-शारीरिक संतुलन का विकास होता है। कार्यक्रम में हाउसवाइज मार्च पास्ट, स्वागत नृत्य और छात्रों द्वारा प्रस्तुत कराटे प्रदर्शन ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच टैगोर हाउस प्रथम, तानसेन हाउस द्वितीय और विश्वामित्र हाउस तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने विद्यालय में भयमुक्त शिक्षा और बहुमुखी प्रतिभा विकास की पहल की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन रॉबिन राय एवं छात्रा सोनल चौबे ने किया। अंत में आनंद पाण्डेय ने प्रतिभागियों और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।










