पाहवा बेंच में चुनाव परिणाम को लेकर जोरदार चर्चा, प्रशासन की सराहना
बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अतर्गत प्रथम फेज का चुनाव सम्पन्न हो गया है। बक्सर जिले के सभी चार विधानसभा का चुनाव भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से सम्पन्न हो गया और जगह-जगह जीत हार की चर्चाए चल रही है। पाहवा बेंच में सदस्यगणों के द्वारा प्रत्याशियों के जीत हार का आकलन करते हुए देखा गया। सदस्यगणों की माने तो चारों विधानसभा में इस बार अधिक मात्रा में मतदान हुआ है। लोग घरों से निकलकर देर शाम तक मतदान करते हुए नजर आए। जिससे अंतिम क्षणों में जो मतदान हुए है उससे प्रत्याशियों के जीत हार के अंतर को काफी बढ़ा दिया है। बेंच में कई ऐसे सदस्यगण है जो महागठबंधन को जिताते हुए नजर आए तो कोई एनडीए को जिताते हुए नजर आए। वही कोई जन सुराज के जीत हार का भी दावा किया गया। वही सभी सदस्यगणों के द्वारा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में बहुत ही अच्छे तरीके से चुनाव हुआ है। कही भी कोई अप्रीय घटना नहीं घटी और कही ईवीएम की कोई खराबी नजर नहीं आई। जिससे चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। वही शाहाबाद भोजपुरिया मंच के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चैबे ने भी बेहतरीन चुनाव कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक को बधाई दिया। मौके पर कामेश्वर पांडे, राम प्रसाद द्विवेदी, रघुनाथ तिवारी, धनुलाल प्रेम आतुर, उमाकांत राय, रामजतन सिंह यादव, अरुण कुमार पांडे, राजाराम पांडे, शिवाकांत मिश्रा, श्रीकृष्णा चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।










