बक्सर में आयोजित हुआ प्रखण्ड स्तरीय कृषि सांख्यिकी प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला
बक्सर। किसान भवन, प्रखण्ड बक्सर में खरीफ मौसम, कृषि वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय आवृतिचर्या प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी चौसा , इटाढ़ी, राजपुर, और प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बक्सर सदर सहित विभिन्न प्रखण्डों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अभय प्रताप सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी कार्यालय बक्सर, और हेमंत कुमार चौबे, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, इटाढ़ी ने कृषि सांख्यिकी के महत्व और सरकार द्वारा संचालित वेबपोर्टल के माध्यम से डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया। इसमें खरीफ, भदई, रब्बी और गर्मा मौसम के सामान्य एवं द्रुत जिन्सवार डेटा, भूमि उपयोग विवरणी, खसरा पंजी, तथा सीसीई और डीजीसीईएस पोर्टल पर फसल कटनी प्रयोग के आंकड़ों को ऑनलाइन अपलोड करने की तकनीकी जानकारी साझा की गई। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय कृषि आंकड़ों के सटीक और समय पर संकलन को सुनिश्चित करना और किसानों तथा संबंधित अधिकारियों के लिए सुव्यवस्थित कृषि योजना बनाने में सहायता प्रदान करना है।










