राजपुर विधानसभा में पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला से जनसंपर्क, जनता ने पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया
बक्सर (एसएनबी)। 14 सितम्बर 2025 को 202, राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क अभियान के तहत आम जनता से हर समय की भांति आत्मीय मुलाकात हुई। राजपुर विधानसभा की देवतुल्य जनता ने पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि “पिछले पाँच वर्षों से हम सभी आपकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं। इस बार तन, मन और धन से आपका साथ देंगे तथा इस निर्वाचन में आपकी जीत सुनिश्चित करेंगे। आपने जो विकास की गंगा राजपुर विधानसभा में बहाई थी, उसमें इन पाँच वर्षों में विराम लग गया। इसलिए अबकी बार हम सब आपके समर्थन में जी-जान से खड़े हैं। पूर्व मंत्री श्री निराला ने अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया और विशेष रूप से 125 यूनिट मुफ्त बिजली एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने की चर्चा पर बल दिया। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भी नारे और उत्साह के साथ समर्थन व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से अमित राय, जितेन्द्र सिंह, विमलेन्द्र कुमार पाण्डेय, रविकांत कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, टूना राम, सुगन्ध राम, अनिरुद्ध तिवारी, जगजीवन राम, वंश नारायण पाण्डेय, श्रवेश्वर पाण्डेय आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति समर्थन में दिखे।










