दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
बक्सर (एसएनबी)। जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में दुर्गापूजा पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ शांति समिति के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए पर्व को शांति, सौहार्द एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पर्व को लेकर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन एवं चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पंडाल एवं मार्गों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, वहीं विद्युत प्रमंडल के अभियंता को लटके व लूज तारों की मरम्मत कराने तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई। डीएम ने पूजा समितियों से अनुज्ञप्ति लेना, मूर्तियों की ऊँचाई निर्धारित सीमा में रखना, जहरीले रंगों का प्रयोग न करना, पंडालों में सीसीटीवी और वैध विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने जैसी शर्तों का पालन करने का अनुरोध किया। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, स्वयंसेवकों का पहचान पत्र और विवरण उपलब्ध कराना, पुराने रूट पर ही जुलूस निकालना तथा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध का अनुपालन अनिवार्य होगा। विसर्जन कृत्रिम तालाबों में ही किया जाएगा और हथियार प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जुलूस की अनुज्ञप्ति निर्गत करने से पहले सभी शर्तों का पालन सुनिश्चित करें। भवन प्रमंडल को पंडालों की गुणवत्ता जाँचने और किला मैदान में रावण वध से पूर्व वॉच टावर लगाने का कार्य सौंपा गया। चिकित्सा विभाग को सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाइयाँ और चिकित्सक 24×7 उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं अग्निशमन विभाग को पर्व की समाप्ति तक अलर्ट रहने, पंडालों का फायर ऑडिट करने और अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने का आदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था रखने हेतु चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती होगी। बाइक गश्ती, पुलिस स्कॉट, सोशल मीडिया पर निगरानी, यातायात योजना और एंटी-सबोटाज जांच के सख्त प्रावधान किए जाएंगे। पंडालों के आसपास लगातार पुलिस पेट्रोलिंग भी जारी रहेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि समन्वय और कड़े अनुश्रवण के साथ दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।










