बक्सर में वोटर अधिकार यात्रा का शुभारंभ, घर-घर पहुंचाए गए राहुल गांधी के वादे
बक्सर (एसएनबी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार बक्सर जिला कांग्रेस डॉ. मनोज पांडे के नेतृत्व में आज वोटर अधिकार यात्रा का शुभारंभ बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर झंडा दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि चार दिवसीय वोटर अधिकार अधिकार यात्रा के तहत बक्सर विधानसभा एवं राजपुर विधानसभा के 48 गांव में यात्रा कर कांग्रेस एवं महागठबंधन द्वारा किए गए वादों को एवं अधिकार आवेदन को घर-घर चेक बुक पहुंचाकर रजिस्ट्रेशन करने का कार्य प्रारंभ किया गया। मंगलवार को यात्रा बक्सर विधानसभा के अनेकों गांव जासो नदाव जगदीशपुर कुलहरिया वोक्सा भटवालिया वरुना बेलाउर दलसागर परसिया पतेलवा का कार्यक्रम निश्चित है। डॉ. पांडे ने कहा कि इस गांव में पहुंचकर घर-घर अधिकार पत्र बांटने एवं रजिस्ट्रेशन करने का कार्य किया गया। साथ ही इस देश की धड़कन युवा सम्राट राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे माई-बहन मान योजना वृद्धा/विधवा पेंशन की बढ़ोतरी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त 25 लख रुपए तक मुफ्त इलाज मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी खेल नीति उद्योग के लिए 2 लाख रुपए तक कि युवाओं को सहायता छात्रों को फ्री टेबलेट मकान हेतु 3 से 5 डेसिमल तक जमीन देने का वादा को घर-घर पहुंचने का कार्य किया गया डॉ पांडे ने कहा कि यह कार्य जिला कांग्रेस प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचने का निर्देश जारी भी किया है।
इस कार्यक्रम को झंडा दिखाते हुए बक्सर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के युवाओं महिला वृद्ध विधवा आम जनता के लिए राहुल गांधी द्वारा किए गए वादा सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा एवं पूरे बिहार में कमाई दवाई पढ़ाई और सामाजिक न्याय की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय राम, राम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र राम, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला ओझा, किसान कांग्रेस का अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, जय राम यादव, जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र तुरहा, बक्सर जिला सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहित कुमार उपाध्याय सहित कई लोगों ने इस राहुल गांधी द्वारा किए गए वादों को लेकर गांव-गांव पहुंचने का कार्य किया।










