धार्मिक
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ का हुआ भव्य आयोजन
बक्सर (एसएनबी)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेंद्र पांडेय द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर, बक्सर में शनिवार को संगीत मय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। पाठ उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि परमानंद यादव, संघ प्रांत कार्यवाह राजेंद्र ठाकुर, भाजपा नेता प्रदीप राय, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा सहित विभिन्न दलों के नेता, व्यापारी, पत्रकार व नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए अमरेंद्र पांडेय को धन्यवाद दिया।










