तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में 1909 मामलों का किया गया निष्पादन
बक्सर (एसएनबी)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के तत्वावधान में 13 सितम्बर 2025 को तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 12 बेंच बनाई गईं। लोक अदालत में 1909 मामलों का निपटारा सुलह-सम्मति से किया गया और 04 करोड़ 76 लाख 42 हजार 903 रुपए की समझौता राशि पर हस्ताक्षर हुए। बैंक के 567 मामलों सहित यातायात, आपराधिक, विद्युत, वैवाहिक और अन्य वादों का निपटारा कराया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पैराविधिक स्वयंसेवक तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाव और जागरूकता की जानकारी दी गई। वहीं मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, संजीत कुमार सिंह, सुदेश कुमार श्रीवास्तव, देवराज, कमल कुमार, मानस कुमार वत्सल, देवेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अवर न्यायाधीश, महेश्वर कुमार पांडेय वही, नेहा त्रिपाठी, मुंसिफ द्वितीय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, मानवेन्द्र सिंह, ज्योत्सना ज्योति, चंदन कुमार पीठ में उपस्थित थे। पैनल अधिवक्ता, सिवानंद उपाध्याय, प्रमिला पाठक, विद्यासागर तिवारी, रेनू रणविजय ओझा, चंद्रकला वर्मा, अखिलेश्वर दुबे, अविनाश, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










